Search This Blog

Wednesday, June 17, 2009

अल्हड़जी नहीं रहे

अल्हड़जी नहीं रहे
बड़े दुख के साथ सूचना दे रहा हूं कि हास्य-व्यंग्य के मशहूर कवि अल्हड़ बीकानेरी का आज अपने निवास स्थान पर देहांत हो गया। वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। आज निगमबोध घाट पर उनकी अंत्येष्ठी है। हम सभी कवि वहीं जा रहे हैं। लोकमंगल की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धाजली।
पं. सुरेश नीरव

No comments: