Search This Blog

Thursday, October 14, 2010

काफी बदलाव देखने को मिले।


कई दिनों बाद ब्लाग पर लिख पा रही हूं। कुछ घरेलू उलझनें रहीं। और फिर कंप्यूटर भी खराब हो गया था। आज संयोग बन गया है। इसबीच काफी बदलाव देखने को मिले। कई सदस्य नए बन गए और काफी कुछ मैटर भी दमदार आ रहा है। नीरवजी की लोगों को जोड़ने की प्रतिभा अदभुत है। हंसजी,योगेश विकासजी,प्रशांत योगीजी, मधु चतुर्वेदी और प्रेमलता नीलम खूब और नियमित लिख रही हैं। आज भ्रषाटार जरूरी है और ध्यान लेख बहुत अच्छे लगे। बधाई..
पिछले दिनों फिल्म अभिनेता प्राण पर बहुत अच्छे फोटो दिए गए थे। आज डाक्टर अनिल कुलश्रेष्ठ ने दुनिया रंगबिरंगी में बड़े इंटरेस्टिंग फोटो डाले हैं। बहुत दिनों से मकबूलजी नहीं दिखाई दिए। कहां है आजकल। इंडिया में हैं या कहीं विदेश चले गए हैं। सभी बंधुओं को मेरे नमस्कार..
दया निर्दोषी (कवयित्री)

No comments: