Search This Blog

Monday, May 28, 2012

साहित्य शिरोमणि पं. दामोदरदास चतुर्वेदी सम्मानः2012

प्रशांत योगी
सृजन यात्रा-
सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के हर साल दिये जानेवाले पुरस्कार साहित्य शिरोमणि पं. दामोदरदास चतुर्वेदी सम्मानः2012 के अंतर्गत अध्यात्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं हेतु इस वर्ष का सम्मान श्री प्रशांत योगी को दिया जा रहा है। उन्हें बधाई।
अलंकृत विभूतियां
प्रशांत योगी
27 नवबंर 1956 को उ.प्र. के बुलंदशहर में जन्मे प्रशांत योगी इंजीनियर ग्रजुएट होते हुए भी आध्यात्म में गहरी रुचि रखते हैं और इस समय हिमाचल के धर्मशाला नगर में स्थित यथार्थ मेडीटेशन के संस्थापक हैं। रजनीश अमेरिका में, विनोद खन्ना से रजनीश तक और योग दर्शन पुस्तकें लिखने के बाद आजकल देश के कई पत्रों में स्तंभ लेखक हैं। अध्यात्म के विषयों पर इनकी अनेक सीडी बाजार में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति की हिमाचल इकाई के आप संयोजक हैं।मोबाइलः 09418111100

No comments: