Search This Blog

Sunday, May 6, 2012

जयहिंद देशभक्ति का मूलमंत्र

जयहिंद अभियान और सामाजिक परिवर्तन
नईदिल्ली- भारतीय संस्कृति संबंध परिषद के आजाद भवन सभागार में राष्ट्रीयसैनिक संघ ने सामाजिक परिवर्तन का मूल मंत्र जयहिंद विषय पर एक अखिल भारतीय स्तर पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें पंजाब के भूतपूर्व राज्यपाल मेजर जनरल छिब्बर,केरल के भूतपूर्व.राज्यपाल ए.एस.वर्मा, भूतपूर्व चुनाव आयुक्त डॉ.जी.वी.जी. कृष्णामूर्ति, भारतीय संस्कृति संबंध परिषद के  महानिदेशक डृक्टर सुरेश गोयल,राष्ट्रीयसैनिक संघ के अध्यक्ष पद्मवीर चक्रविजेता कर्नल तेजपाल सिंह त्यागी  और सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रसिद्ध कवि-पत्रकार पंडित सुरेश नीरव ने अपने विचार व्यक्त किए। पंडित सुरेश नीरव ने जयहिंद को देशभक्ति का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि यह हर भारतवासी के लिए देशभक्ति की एक धर्मनिरपेक्ष हुंकार है।

No comments: