Search This Blog

Friday, May 11, 2012

कवि सम्मेलन


नौचंदी मेले में कवि सम्मेलन
मेरठ- 10 मई नौचंदी मेले में हर साल आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय एकता कवि सम्मेलन का इस वर्ष का नजारा और निज़ाम दोनों ही काफी बदले हुए नज़र आए। कविसम्मेलन के बदले हुए तेवर और बदले हुए कवियों के चेहरों ने शहर की साहित्यिक फिज़ा को एक नई ताजगी से भर दिया। बिना लतीफे बाजी के पंडित सुरेश नीरव द्वारा किया गया साहित्यिक संचालन और बिना नेताओं को गरियाए और पाकिस्तान को निपटाए सुबह की पहली किरण तक चले इस कवि सम्मेलन का उदघाटन महापौर श्रीमतीमधु गुर्जर ने किया तो अध्यक्षता नगर आयुक्त और प्रसिद्ध कवि राजकुमार सचान ने की। कवि सम्मेलन में सर्वश्री आत्मप्रकाश शुक्ल, विजेन्द्र परवाज़, कुंअर जावेद, डॉ. मंजू दीक्षित, काज़ी तनवीर,अरविंद पथिक इंद्रप्रसाद अकेला,मयंक,नमृता नमित,शैलजा सिंह,मनजीत सिंह, पदम अलबेला, ओमपाल सिंह निडर सहित बीस कवियों ने रचना पाठ किया।


No comments: