Search This Blog

Thursday, May 24, 2012

मुक्तक विधा में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए

सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति (पंजी.) का हर साल दिया जानेवाला साहित्यशिरोमणि पंडित दामोदर दास चतुर्वेदी साहित्य सम्मान-2012 मुक्तक विधा में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अऱुण सागर को दिया जाएगा। साहित्यजगत की उन्हें अनेक बधाइयां।
अरुण सागर
01 जनवरी 1972 को पूर्वांचल के  बलिया जिले में जन्मे अरुण सागर ने इलाहाबाद विश्व विद्यालय से प्राचीन इतिहास में एम.ए. किया और फिर उ.प्र सरकार की सेवा में आ गए। कवि सम्मेलनों के लोकप्रिय कवि अरुण सागर ने गीत-गजल,दोहे,मुक्तक सभी विधाओं में अपनी क़लम चलाई है। आजकल वाणिज्यकर विभाग गाजियाबाद में असिस्टेंट कमिशनर के पद पर आप कार्यरत हैं।

No comments: