Search This Blog

Friday, May 25, 2012

सौम्य व्यक्तित्व और मृदुभाषी डॉक्टर जया

सृजन यात्रा-
सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति का हर साल दिया जानेवाला प्रतिष्ठित साहित्य शिरोमणि पं. दामोदरदास चतुर्वेदी सम्मान- 2012 शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए डॉ.जया बंसल को दिया जा रहा है। उन्हें बधाई..

अलंकृत विभूतियां
डॉक्टर जया बंसल
09 जनवरी 1971 को जन्मी सौम्य व्यक्तित्व और मृदुभाषी डॉक्टर जया बंसल बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। मेनेजमेंट में पीएच.डी और मेनेजमेंट का 15 साल का अनुभव जहां इन्होंने अर्जित किया है वहीं जयपुर-दिल्ली की वुमन कार रैली में भाग लेकर इन्होंने कुशल खिलाड़ी भावना का प्रदर्शन कर नई पीढ़ी को जीवन में आनेवाली हर प्रतियोगिता को खुशी से स्वीकार करने की प्रेरणा भी दी है। शिक्षा के स्तर में गुणात्मक विकास विषय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं में शोधात्मक आलेख,आरुषी पत्रिका और रजनीसिंह कृत महाकाव्य भूमिजा भूमिका का संपादन और आस्ट्रेलिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का प्रतिनिधित्व आपकी साहित्यिक उपलब्धियां हैं। संप्रतिः रजनी पब्लिक सीनियर सेकंड्री स्कूल,डिबाई की डायरेक्टर। मोबाइलः912653980

No comments: