Search This Blog

Monday, May 28, 2012

सार्थक कविसम्मेलन


पुष्पा स्मृति कवि सम्मेलन
ग्वालियर ऋषभ फाउंडेशन भिंड के तत्वावधान में हर साल किया जानेवाला अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 27 मई को भिंड व्यापार मंडल के प्रांगण में आयोजित किया गया। पंडित सुरेश नीरव के संचालन में हुए इस कवि सम्मेलन-मुशायरे की सदारत जनाब काज़ी तनवीर ने की। जनाब राहत इंदौरी, डॉ. नमृता नमित, इम्त्याज जयपुरी,सुशील त्रिपाठी निराला,शैलेन्द्र बुधौलिया,मनोज दीधित,मंगलसेन आदि अनेक कवियों ने काव्यपाठ किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलैक्टर अखिलेश श्रीवास्व ने भी कविता पाठ किया। संयोजक वीरेन्द्र जैन ने सङी कवियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कन्या-भ्रूण हत्या के विषय पर आयोजित इस कवि सम्मेलन में काफी स्तरीय रचनाएं हुईं। जनाब राहत इंदौरी ने कुछ कवियों पर मंच से टिप्पणी की जिसे जनता और आयोजकों ने पसंद नहीं किया। इस कार्यक्रम में राजनीति विश्लेषक पीयूष चतुर्वेदी विशेषरूप से उपस्थित हुए।

No comments: