Search This Blog

Sunday, May 6, 2012


 नारद-टैगोर का जन्मदिन
आज कविवर रवीन्द्रनाथ टैगोर की 150वी जयंती है। साथ ही आदि ऋषि नारद का भी जन्मदिन है। दोनों ही विभूतियां भारत की ऐसी सांस्कृतिक धरोहर हैं जिनके मुकाबले का व्यक्तित्व दुनिया में कोई नहीं। दुनियाभर में अपने सामान से बाजार पाट देनेवाला चीन खिलौने बना सकता है,मिसाइल बना सकता है,डॉलर की दम पर अमेरिका दुनिया में अपनी दादागीरी कर सकता है मगर नारद-जैसा व्यक्तित्व या टैगोर-जैसा कवि पैदा करने की कुव्वत इन कारोबारियों में कहां। हमें गर्व है कि ये भारत की विभूतियां हैं। दोनों दिव्यप्रतिभाओं को इस देश का नमन।

No comments: