यह मंच आपका है आप ही इसकी गरिमा को बनाएंगे। किसी भी विवाद के जिम्मेदार भी आप होंगे, हम नहीं। बहरहाल विवाद की नौबत आने ही न दैं। अपने विचारों को ईमानदारी से आप अपने अपनों तक पहुंचाए और मस्त हो जाएं हमारी यही मंगल कामनाएं...
Search This Blog
Wednesday, July 22, 2009
पं. सुरेश नीरव का ब्लॉग आज लॉक हो गया है। उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं सभी बंधुओं को बता दूं। उन्होंने हनुमानजी पर एक गजल लिखी है,ओर मुझे सुनाई है,मैं उसे अपने ब्लॉगर बंधुओं तक पहुंचा रहा हूं
अर्थ हनुमान का जो ना बूझा
तुमने श्री राम को कहां पूजा
पल में लंका जला के राख करे
ऐसा बलवान है कहां दूजा
प्रभु हंसते हुए वहीं आए
मंत्र विश्वास का जहां गूंजा
सींच मन की धरा दया-जल से
रेत में खिलता है कहां कूजा
स्वार्थ का भाव भी जहां सूझा
व्यर्थ सारी हुई वहां पूजा।
पं. सुरेश नीरव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment