Search This Blog

Saturday, December 12, 2009

तेलंगाना

आज़ादी के पाहिले ,निजामत के ज़माने मैं, तेलंगाना आन्दोलन प्रारम्भ हुआ था। तब इस पर साम्यवादिओं का पूरा कट्रोल था। भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के तत्कालीन सेक्रेटरी राजेश्वर राव ने चीन के आन्दोलन और माओ त्से तुंग से प्रेरणा लेकर सशस्त्र किस्सान आन्दोलन का सूत्रपात किया तेलंगाना कुछ जिले, नलगोंडा,वारंगल ,सुर्यपेथ इत्यादि निजाम की सत्ता से लगभग स्वतंत्र होचुके थे। सन१९४८ के पुलिस एक्शन में इन किसानों ने सेना की पूरी सहायता की थी। आजादी के बाद से और आंध्र प्रदेश बनने के बाद से वे अपनी सेवा का पुरस्कार मांग रहे हैं, जो उन्हें मिलना चाहिए, वरना वे मओवादिओं की झोली में फिर चले जायेंगे जो आज भी भारत को चीन बनाने का सपना देख रहे हैं। विपिन चतुर्वेदी (क्रमशः)

No comments: