टाटा दोकोमो ने देशभर में रोमिंग के लिए प्रति सेकेड बिलिंग सुविधा शुरू की । इससे पहले एयरटेल ने रोमिंग शुल्क दरों में भारी कटौती की घोषणा की थी । कंपनी ने कहा कि उसकी नई पेशकश किसी भी नेटवर्क पर मोबाइल या लैंडलाइन फोन पर सभी इनकमिंग व आउटगोइंग लोकल व एसटीडी सेवाओं के लिए है । मौजूदा समय में ऑपरेटर प्रति मिनट रोमिंग शुल्क वसूलते हैं और यह शुल्क स्थान व नेटवर्क पर अलग-अलग निर्भर करता है । इस पहल से रोमिंग शुल्क के मामले में मोबाइल कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी ।
यह मंच आपका है आप ही इसकी गरिमा को बनाएंगे। किसी भी विवाद के जिम्मेदार भी आप होंगे, हम नहीं। बहरहाल विवाद की नौबत आने ही न दैं। अपने विचारों को ईमानदारी से आप अपने अपनों तक पहुंचाए और मस्त हो जाएं हमारी यही मंगल कामनाएं...
Search This Blog
Wednesday, January 20, 2010
प्रति सेकेड बिलिंग सुविधा
प्रति सेकेड कॉल दर
टाटा दोकोमो ने देशभर में रोमिंग के लिए प्रति सेकेड बिलिंग सुविधा शुरू की । इससे पहले एयरटेल ने रोमिंग शुल्क दरों में भारी कटौती की घोषणा की थी । कंपनी ने कहा कि उसकी नई पेशकश किसी भी नेटवर्क पर मोबाइल या लैंडलाइन फोन पर सभी इनकमिंग व आउटगोइंग लोकल व एसटीडी सेवाओं के लिए है । मौजूदा समय में ऑपरेटर प्रति मिनट रोमिंग शुल्क वसूलते हैं और यह शुल्क स्थान व नेटवर्क पर अलग-अलग निर्भर करता है । इस पहल से रोमिंग शुल्क के मामले में मोबाइल कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी ।
टाटा दोकोमो ने देशभर में रोमिंग के लिए प्रति सेकेड बिलिंग सुविधा शुरू की । इससे पहले एयरटेल ने रोमिंग शुल्क दरों में भारी कटौती की घोषणा की थी । कंपनी ने कहा कि उसकी नई पेशकश किसी भी नेटवर्क पर मोबाइल या लैंडलाइन फोन पर सभी इनकमिंग व आउटगोइंग लोकल व एसटीडी सेवाओं के लिए है । मौजूदा समय में ऑपरेटर प्रति मिनट रोमिंग शुल्क वसूलते हैं और यह शुल्क स्थान व नेटवर्क पर अलग-अलग निर्भर करता है । इस पहल से रोमिंग शुल्क के मामले में मोबाइल कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment