Search This Blog

Wednesday, February 3, 2010

आखिर मैं भी बन गया लोकमंगलकारी

बहुत दिनों से चुपचाप जयलोकमंगल पढ़ रहा था। समय-समय पर अपनी प्रतिक्रिया भी टेलीफोन पर पं। सुरेश नीरव को दे दिया करता था। एक-दो बार उन्होंने मुझे मेंबर बनाने की रिक्वेस्ट भी भेजी मगर कभी समयाभाव और कभी अधिक व्यस्तता के कारण मैं अपनी स्वीकृति भेज दी नहीं पाया लेकिन आखिर वह दिन भी आ गया कि आखिर मैं भी बन गया लोकमंगलकारी। मुझे लोकमंगल की नागरिकता मिल गई है यह मेरे लिए खुशी की बात है। कोशिश करूंगा कि कि गाहे-बगाहे कुछ लिखता रहूं बाकी लोगों के विचार तो पढ़ता ही रहता हूं...और पढ़ता ही रहूंगा। सभी बंधुओं को पालागन और सुरेशजी को इटली यात्रा की बधाई।

ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी (फरौली)

No comments: