Search This Blog

Thursday, February 4, 2010

कैलाश गौतम का गीत


घर फूटे गलियारे निकले आँगन गायब हो गया
शासन और प्रशासन में अनुशासन ग़ायब हो गया।

त्यौहारों का गला दबाया
बदसूरत महँगाई ने
आँख मिचोली हँसी ठिठोली
छीना है तन्हाई ने
फागुन गायब हुआ हमारा सावन गायब हो गया।

शहरों ने कुछ टुकड़े फेंके
गाँव अभागे दौड़ पड़े
रंगों की परिभाषा पढ़ने
कच्चे धागे दौड़ पड़े
चूसा खून मशीनों ने अपनापन ग़ायब हो गया।

नींद हमारी खोयी-खोयी
गीत हमारे रूठे हैं
रिश्ते नाते बर्तन जैसे
घर में टूटे-फूटे हैं
आँख भरी है गोकुल की वृंदावन ग़ायब हो गया।।

1 comment:

Udan Tashtari said...

वाह!! कैलाश गौतम जी की रचना प्रस्तुत करने का आभार.