Search This Blog

Tuesday, February 2, 2010

ग्रीक और एथेंस में आयोजित सेमीनार में भाग लेंगे।

 
अरविंद चतुर्वेदी जा रहे हैं विदेश
जय लोकमंगल के हमारे महत्वपूर्ण सहयोगी कवि-गीतकार ग़ज़लकार अरविंद चतुर्वेदी ने कल फोन पर मेरी इटली यात्रा के लिए मुझे बधाई दी और यह भी बताया कि आगामी मार्च में वह यूनान की यात्रा पर जा रहे हैं। ग्रीक और एथेंस में आयोजित सेमीनार में वह भाग लेंगे। जय लोकमंगल परिवार की ओर से  उन्हें हार्दिक बधाई। साथ ही उनके शीध्र आरोग्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी। उल्लेखनीय हैं कि वे कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे हैं और अभी सात दिन अस्पताल रहकर घर लौटे हैं और  घर पर रहकर ही विश्राम कर रहे हैं।

No comments: