जब भालू होश में आ गया
Jan 31, 07:00 pmभालू देशों की सीमाएं क्या जानें? लेकिन इंसानों का क्या किया जा सकता है? पोलेंड में एक भालू के साथ जो हुआ, वह देश की सीमाओं से जुड़ा मामला था। हुआ यह कि पोलिश जंगल के अधिकारियों ने एक भालू को पकड़ने के लिए, उस पर बेहोश करने वाली बंदूक से फायर किया। इंजेक्शन निशाने पर लगा और वह मादा भालू बेहोश हो गई।
लंदन। भूख से ही प्रकृति का चक्र चलता है। भूख न हो, तो चक्र ठहर जाए। अब चीता हिरन को न खाए, तो क्या होगा..? आप सोचेंगे कि ऐसा होता कहां है। लेकिन कभी चमत्कार की तरह कोई घटना घट ही जाती है।
वारसा। कहते हैं मौत को को सामने देख कर अच्छे अच्छे बहादुर होश गंवा देते हैं। लेकिन एक कुत्ते ने यूरोप के बाल्टिक सागर में मौत के मुंह में पहुंचने बावजूद जीने जीने जिंदगी की जंग नहीं छोड़ी।
खेलों के प्रति प्रशंसकों की दीवानगी के अजीबोगरीब किस्से अकसर सामने आते हैं। लेकिन एक फुटबाल क्लब ने अपने प्रशंसकों की मौत के बाद एक अनोखी पहल की है। जर्मनी के फुटबाल क्लब ने अपने प्रशंसकों के लिए शानदार कब्रिस्तान बनाया है। चौंकिए नहीं। यह कब्रिस्तान प्रशंसकों की यादों को संजोने के लिए बनाया गया है।
वाशिंगटन। पुरानी हिंदी फिल्मों में अकसर कलाकारों को हीरा चाटकर मरते हुए दिखाते थे। लेकिन यह मिथक है कि हीरा निगल जाने से मौत हो जाती है। अमेरिका के मिसौरी शहर में एक चोर ने पुलिस के डर के मारे, सबूत खत्म करने के लिए हीरे की अंगूठी ही निगल ली।...
लंदन। कहते हैं कि द विंसी कोड गणित की किसी अनसुलझी पहेली को खुद में छिपाए बैठा है लेकिन अब ब्रिटेन में दांतों के एक डॉक्टर ने इस गुत्थी के सहारे पर्फेक्ट स्माइल के राज का खुलासा करने का दावा किया है।
सौजन्यःदैनिक जागरण
No comments:
Post a Comment