Search This Blog

Wednesday, March 3, 2010

भारत में भारतीय कहीं भी रोटी कमा सकता है

 
राज ठाकरे की बोलती बंद की आशा भौंसले ने
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( एमएनएस ) द्वारा पुणे में आशा भोंसले को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में आशा ताई ने मंच पर मौजूद राज ठाकरे सहित सभी नेताओं की बोलती बंद कर दी। अपने सम्मान समारोह के प्रत्युत्तर में आशा भोसले ने राज ठाकरे के मराठीवाद की धज्जियाँ उड़ाते हुए कहा कि ''मुंबई उन सब लोगों की है, जो इस शहर में दिन - रात मेहनत करते हैं।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को देश के किसी भी हिस्से में जाकर रोजी - रोटी कमाने का हक है। ''

आशा भोंसले ने एमएनएस के नेताओं और समर्थकों को नसीहत देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लोगों को भी ऐसे ही कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि, ' मैंने दिन-रात मेहनत की और अपने हिस्से की उपलब्धि हासिल की। कोई मुझसे यह नहीं छीन सकता।  आशा भोसले ने कहा कि मैं खुद मराठी हूँ लेकिन मुझे मराठी बोलने में परेशानी होती है। मैं उसे सीखने की कोशिश कर रही हूँ, जबकि मैं हिन्दी बोलने में सहज महसूस करती हूं और उसे बोलना अच्छा लगता है।  हिन्दी की वजह से ही आज पूरी दुनिया मुझे जानती है।''  आशा भोसले का ये अप्रत्याशित भाषण सुनकर र राज ठाकरे पहले बगले झाँकने लगे मगर जब कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाकर आशा ताई के भाषण को दाद दी तो खिसियाए हुए से राज ठाकरे ने भी ताली बजाई।  अपनी बात को जारी रखते हुए आशा भोसलने ने कहा कि वह पूरे भारत की हैं क्योंकि उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाये हैं।
00