यह मंच आपका है आप ही इसकी गरिमा को बनाएंगे। किसी भी विवाद के जिम्मेदार भी आप होंगे, हम नहीं। बहरहाल विवाद की नौबत आने ही न दैं। अपने विचारों को ईमानदारी से आप अपने अपनों तक पहुंचाए और मस्त हो जाएं हमारी यही मंगल कामनाएं...
अनिल कुलश्रेष्ठ जी , अच्छी चीज़े कम ही पढ़ने को मिलती है पर भी मिल जाती हैं लेकिन कोई ऐसी चीज़ जो दिल को आनंद से सराबोर कर जाए बहुत ही मुश्किल से मिलती हैं |आपके इस छोटे से तथ्य ने आनंदित कर दिया साथ ही बचपन में पढ़ी एक कहानी भी याद दिलाई जो सतयुग के महाराज सत्यब्रत के जीवन से संबंधित थी | वेदना
1 comment:
अनिल कुलश्रेष्ठ जी ,
अच्छी चीज़े कम ही पढ़ने को मिलती है पर भी मिल जाती हैं लेकिन कोई ऐसी चीज़ जो दिल को आनंद से सराबोर कर जाए बहुत ही मुश्किल से मिलती हैं |आपके इस छोटे से तथ्य ने आनंदित कर दिया साथ ही बचपन में पढ़ी एक कहानी भी याद दिलाई जो सतयुग के महाराज सत्यब्रत के जीवन से संबंधित थी |
वेदना
Post a Comment