मुद्दतों बाद गज़क खस्ता नज़र आई है
लार टपके न तो ये लार की रुसवाई है
00
हम वो दीवाने हैं जो रोज़ पिटा करते हैं
चीख भी निकले तो कहें प्यार की शहनाई है
00
कल जिसे छेड़ा वो रजामंद हुई शादी पर
खेल ही खेल में मेरे जान पर बन आई है
00
कर के बरबाद घर था बसाया जिसने
फौज बच्चों की लिए घर पे मेरे आई है
00
उसने निचोड़ी हैं झटक के यूं जुल्फें अपनी
मंथ में जून के बर्फीली लहर आई है
00
पूरे महीने की लुटाकर कमाई हमने नीरव
होकर कंगाल मोहब्बत की सजा पाई है।
00
पं. सुरेश नीरव

No comments:
Post a Comment