Search This Blog

Monday, October 18, 2010

दो और नए सदस्यों से सुशोभित हुआ जयलोकमंगल

हमारे साथियों के लिए एक सुखद समाचार यह है कि दो और नए सदस्यों  से सुशोभित हुआ जयलोकमंगल।
1.  श्री विश्वमोहन तिवारी जो हिंदी और अंग्रेजी के मूर्धन्य साहित्यकार तो हैं हीं साथ ही कुशल चित्रकार,फोटोग्राफर और अति प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था के संचालक भी हैं। जिसके माध्यम से वे भारत के नौनिहालों को भारतीयता के संस्कार दे रहे हैं। भारतीय वायुसेना के एअर वायस मार्शल रहे तिवारीजी का हम लोकमंगल परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत करते हैं।
2.श्री हीरालाल पांडे सुप्रसिद्ध समाजसेवी और शिक्षाविद श्री हीरालाल पांडे उत्तर प्रदेश के बाह तहसील आगरा के गौरव हैं और विगत 30 वर्षों से समाज सेवा और शिक्षण संस्थाओं से संबद्ध हैं। सक्षम जिसमें प्रमुख है।
         हार्दिक स्वागत-हार्दिक स्वागत-हार्दिक स्वागत-

No comments: