शुभकामनाएं-
दीपावली के मंगलमयी वेला में हम सभी के भीतर ज्ञान का आलोक प्रदीप्त हो,हम सब सद्भाव के वातावरण में, एक उत्सव की जिजीविषा को अनवरत अपने अंतस में जिएं,जीवन की मधुरिमा को पीएं..और तमाम पतझड़ों के पीछे छोड़कर जीवन के पूरे सौ वसंत जीएं..इन स्वस्ति कामनाओं के साथ
दीपावली की अनेक मंगल कामनाएं
डाक्टर कविता वाचकन्वी

No comments:
Post a Comment