उम्र भर वो मेरे साथ चलते रहे
मेरे मन-प्राण फिर भी मचलते रहे
मेरी पीड़ा ने उनको छुआ भी नहीं,
वेदना का ज़हर कम हुआ भी नहीं;
अश्रु बन, मेरे आवेश, ढलते रहे!
कहने को तो चमन है ये सहरा नहीं,
आत्मा कैद है कोई पहरा नहीं;
ओस पर भी मेरे पांव जलते रहे
आत्म सम्मान जाने कहाँ खो गया,
नीर नयनों का सारा कलुष धो गया;
मेरे विश्वास ही मुझको छलते रहे
आचरण की बनी है नई संहिता,
पुष्ट उनका अहं, मृत मेरी अस्मिता;
भाव मेरे, अभावों में पलते रहे
No comments:
Post a Comment