जयलोकमंगल के जरिए मालुम पड़ा कि हमारे श्री ज्ञानेन्द्रजी कंपनी प्रेसीडेंट बन गए हैं। ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदीजी को इस महत्वपूर्ण उपल्ब्धि हेतु अनेकानेक बधाईयां। उनको सौम्य व्यवहारऔर मिलनसारिता से हम सभी सुपरिचित हैं। उन्होंने हमारे पिताश्री के सम्मान कार्यक्रम में श्री हीरालाल पांडे के साथ गजरौला पधार कर आयोजन की गरिमा बढ़ाई थी, उसे मैं भूल नहीं सकती। वह जीवन में और उत्तरोत्तर प्रगति करें मेरी प्रभु से यही विनती है। पुनः बधाई...
डाक्टर मधु चतुर्वेदी
00000000000000000000000000000000000000000000
No comments:
Post a Comment