Search This Blog

Saturday, May 21, 2011

सुभाषितम


 भगवान की दुकान पर आदमी पहुंचा और बोला- मैं शौहरत खरीदना चाहता हूं। मैं सुख करीदना चाहता हूं। मैं अच्छी संतान चाहता हूं।              
ईश्वर ने कहा- क्षमा करें हम फल नहीं सिर्फ बीज बेचते हैं।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
आदमी को हमेशा  अपनी वाणी में मीठे शब्दों का ही उपयोग करना चाहिए। क्योंकि कभी शब्द वापस गले में लेने पड़ें तो अपना मुंह कड़वा न हो।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000
गुडमॉर्निंग का मतलब है जिंदगी की एक और गुड ईनिंग की शुरूआत।
पंडित सुरेश नीरव

No comments: