Search This Blog

Sunday, June 19, 2011

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन -दक्षिण अफ्रीका में

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन दक्षिण अफ्रीका  और दुबई में १४ जून से २३ जून तक भारतीय संस्कृति संस्थान के द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें संस्थान की अध्यक्षा डा० मधु बरुआ और संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी भाग ले रहे हैं  और  विश्वविख्यात शब्दऋषि पंडित सुरेश नीरवजी सम्मलेन का अध्यक्षीय संचालन करेंगे. यह संस्थान का ७० वां अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन है. यह सम्मलेन सनसिटी, जोहान्सवर्ग और केपटाउन में आयोजित किया जाएगा. मैं इस सुखद आयोजन  के लिए बधाई देता हूँ और अपनी मात्रभाषा हिंदी के जगजागरण के लिए डा० मधु बरुआजी का आभार व्यक्त करता हूँ.  


श्री नीरवजी २५ जून को वापिस अपनी मात्रभूमि आयेंगे और हवाई अड्डे से ही इलाहाबाद के लिए अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मलेन में अध्यक्षपद की गरिमा को गौरवान्वित करने के लिए उड़ जाएँगे. इस साहित्य सम्मलेन मेंडा० मधु चतुर्वेदी,  एडवोकेट रजनीकांत राजू, अरविन्द पथिक, पी० एन० सिंह, श्री मकबूलजी, मुकेश परमार और भगवान सिंह हंस भी नीरवजी के साथ जायेंगे.


No comments: