Search This Blog

Sunday, July 3, 2011

पहले कही थी हमने भी उसूल की ग़ज़ल

पहले कही थी हमने भी उसूल की ग़ज़ल
अब हो गई है ज़िन्दगी फ़िज़ूल की ग़ज़ल।

ये आँधियों का दौर है, तूफ़ान का चलन
चारों तरफ दिखे है हमें, धूलकी ग़ज़ल।

मंज़र तो देखिये ज़रा, कितना हसीन है
डाली पे मुस्करा रही है, फूल की ग़ज़ल।

उस ज़ुल्फ के गुलाब से कुछ दूर ही रहो
उस में भी छुपी होगी कोई शूल की ग़ज़ल।

सुनते ही चार शेर, निखर जाएगा नशा
सुनियेगा ज़रा गॉर से, मक़बूल की ग़ज़ल।
मृगेन्द्र मक़बूल

No comments: