Search This Blog

Wednesday, August 31, 2011

ईद की मुबारकबाद

सभी देश वासियों एवं प्रवासी  भारतीयों को इस पवित्र  रमजान/ईद त्यौहार की मुबारकबाद. . यह त्यौहार सभी में चाहे मुस्लिम हो या हिन्दू एक भाईचारा पैदा करता है. त्यौहार भारतीय संस्कृति की एकता के प्रतीक होते  हैं. तौहरों पर सभी वैमनस्ता व जाति को भूलकर सभी आपस में मिलते हैं, मुस्लिम भाई इस रमजान/ईद के नए-नए कपडे पहिनते हैं, मिठाइयाँ बांटते है और गले मिलते हैं यह ईद का त्यौहार एक महीने के रमजान के बाद चाँद देखकर मनाया जाता है. इसलिए यह  ईद और हर्षोल्लास से मनाई जाती है. इसलिए  यह पाकीजा पर्व दुआ-इ- ईद के रूप में मनाया जाता है .सभी इस रमजान पर्व एक अमित ख़ुशी का इज़हार करते हैं क्योंकि यह इद्द एक लम्बे तप के बाद आती है. मैं इस पावन ईद पर  सभी जयलोकमंगल के सदस्यों की ओर  पुनः मुबारकबाद देता हूँ. और भाई क़ाज़ी तनवीर जो ग्वालियर में हैं को इस पाकीजा  ईद बहुत -बहुत मुबारकबाद देता हूँ.

जयलोकमंगल




No comments: