Search This Blog

Tuesday, October 25, 2011

आज है छोटी दिवाली

छोटी दिवाली के अवसर पर बधाई
कथा और मान्यताएं-
आज ही है हनुमान जयंती
आज सोमवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी है। इस दिन को नरक चतुर्दशी या काली चौदस भी कहते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नाम के दैत्य का संहार कर उसके चंगुल से सोलह हजार एक सौ कन्याओं को आज के दिन ही मुक्त कराकर अपनी शरण दी थी। इस युद्ध में सत्यभामा ने अपने पति कृष्ण का साथ दिया। स्त्रियों में कितनी शक्ति है, यह इस पर्व से पता चलता है। नरकासुर वासनाओं के समूह और अहंकार का प्रतीक माना गया है। यमराज को प्रसन्न करने के लिए आज के दिन कुछ लोग व्रत रखते हैं और दीपदान करते हैं।
इस त्योहार का संबंध दैत्यराज राजा बलि से भी है। प्रात:काल स्नान करने का भी इस दिन माहात्म्य है। वैसे दीपदान धनतेरस से अमावस्या तक करना माना गया है। आज के दिन श्रीहरि की पूजा की जाती है। आज ही हनुमान जयंती है। वैसे तो हनुमान का जन्म चैत्र की पूर्णिमा को मनाया जाता है, लेकिन विद्वानों में मतैक्य न होने से कुछ भक्त आज के दिन भी हनुमान जयंती मनाते हैं। नरक चतुर्दशी को ही छोटी दीवाली मनाई जाती है।

No comments: