Search This Blog

Wednesday, October 26, 2011

दीपावली की शुभकामनाएं


एक दिया शहीदों के नाम भी
एक अच्छा शासक प्रजा को त्योहारों पर ऐसे तोहफे देता है जिसे पाकर जनता कम-से-कम एक दिन तो अपने गम भूलकर उत्सवधर्मी मानसिकता में आ जाती है। हमारी सरकार ने मंहगाई की आग में झुलसती जनता को त्योहार के मौके पर लोन मंहगे करके अपनी संवेदनशीलता का एक और अनुपम उदाहरण दिया है। फिर भी जनता का हौंसला है कि वह भ्रष्टाचार के इस अंधेरे में भी उम्मीद के दिए बालने का दमखम रखती है। फिर भी इस असहज दौर में आइए आज हम उन्हें भी याद करें जिन्होंने इस देश की आजादी की मशाल को अपने खून से रोशन किया था। और जिनके घरों में दिया जलानेवाला कोई नहीं रहा। क्या हजारों दिये जलानेवालों के मन में इनका भी खयाल आता है।
दीवाली मुबारक हो..। इंकलाब जिंदाबाद

No comments: