विश्ववन्दित शब्दऋषि पंडित सुरेश नीरवजी के सुपुत्र डा. मनन चतुर्वेदी सौ. का. अंकिता चतुर्वेदी के साथ पाणिग्रहण के पवित्र बंधन में दिनाँक २६-११-२०११ को फाइव स्टार होटल मेला प्लाज़ा गाजियाबाद में एक भव्य एवं जगमगाते हुए पाणिग्रहण समारोह में बंधे. मैं भी इस सितारों और बल्बों से जगमग रंगबिरंगे मंगल समारोह में सपरिवार शामिल हुआ. शादी की यह संध्या मेला प्लाज़ा होटल में बाकई एक अद्भुत , देखने लाइक और एक यादगार प्रतीत हो रही थी. ऐसा लग रहा था मानो विभावरी स्वयं अपने श्रृंगार से आभूषित होकर आकाश से झिलमिल सितारों के साथ भाई मनन और अंकिता को आशीर्वाद देने के लिए उतर आयी हो. सुपर फाइवस्टार मेला प्लाज़ा होटल में रंग बिरंगे फुहारे भी मेहमानों का अपनी कलकल ध्वनि में भीनी-भीनी फुहारों से स्वागत कर रहे थे. बड़ी-बड़ी दूर से विशिष्ट अतिथिगण, दोस्त, सह्रदय और रिश्तेदार इस भावमयी और आनंदित सुमधुर मिलन, उल्लसित हँसी, फोटोग्राफी और व्यंजनों का आनंद अपने बंकिम नैनों एवं खिलखिलाते ओष्ठों से ले रहे थे. प्रीतिभोज के व्यंजन भी बड़े लाजबाव एवं स्वादिष्ट थे. मनन के पाणिग्रहण का अलौकिक नजारा हरेक के मन को मोह रहा था. ऐसा लग रहा था कि यह मनन और अंकिता का ब्याह ही नहीं बल्कि स्वयं विष्णु और लक्ष्मी का ब्याह है. इस मंगल समारोह में मनन और अंकिता को आशीर्वाद देने हेतु जो विशिष्ट अतिथिगण पधारे थे, उनमें उल्लेखनीय हैं -
श्री सत्यव्रत चतुर्वेदी , सांसद एवं प्रवक्ता कांग्रेस
श्री उदय प्रताप सिंह सांसद समाजवादी पार्टी
डा. यशवंत सिंह ग्रामीण विकास एवं रोजगार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
श्री मति दमयंती गोयल महापौर गाजियाबाद
श्री सत्य प्रकाश गोयल सांसद
श्री राजशेखर व्यास अतिरिक्त महानिदेशक दूरदर्शन महानिदेशालय
,, विष्णु नागर सम्पादक शुक्रवार
,,राकेश पाण्डेय सम्पादक प्रवासी संसार
,,सुरेन्द्र शर्मा (हास्य कवि)
डा. कुंवर बेचैन ( गीतकार)
,,योगेश मिश्रा (फिल्म प्रोड्यूसर एवं डाइरेक्टर)
,, वीरेंद्र सिंह महाप्रवंधक पश्चिम रेलवे
,, अरुण सागर आयुक्त विक्रीकर
,, काजी तनवीर एवं अमित चितवन ग्वालियर
,, प्रशांत योगी यथार्थ मेडिटेशन धर्मशाला
,, मुकेश परमार संपादक संस्कार सारथि
,, मृगेंद्र मकबूल गजलकार
,, अतुल जैन शिक्षाविद
,, रजनीकांत राजू प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस
,,हीरा लाल पाण्डेय, जयवीर सिंह मलिक, गज्जे सिंह त्यागी , रजनी सिंह , अमित विकास हंस अरविन्द चतुर्वेदी शिक्षाविद
,,ज्ञानेद्र चतुर्वेदी उद्योगपति
,,अरविन्द पथिक महासचिव बिस्मिल फाऊंडेशन
डा. मधु बरुआ अध्यक्ष भारतीय संस्कृति संस्थान
सह्रदय बधाई
भगवान सिंह हंस , अध्यक्ष अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मलेन
श्री सत्यव्रत चतुर्वेदी , सांसद एवं प्रवक्ता कांग्रेस
श्री उदय प्रताप सिंह सांसद समाजवादी पार्टी
डा. यशवंत सिंह ग्रामीण विकास एवं रोजगार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
श्री मति दमयंती गोयल महापौर गाजियाबाद
श्री सत्य प्रकाश गोयल सांसद
श्री राजशेखर व्यास अतिरिक्त महानिदेशक दूरदर्शन महानिदेशालय
,, विष्णु नागर सम्पादक शुक्रवार
,,राकेश पाण्डेय सम्पादक प्रवासी संसार
,,सुरेन्द्र शर्मा (हास्य कवि)
डा. कुंवर बेचैन ( गीतकार)
,,योगेश मिश्रा (फिल्म प्रोड्यूसर एवं डाइरेक्टर)
,, वीरेंद्र सिंह महाप्रवंधक पश्चिम रेलवे
,, अरुण सागर आयुक्त विक्रीकर
,, काजी तनवीर एवं अमित चितवन ग्वालियर
,, प्रशांत योगी यथार्थ मेडिटेशन धर्मशाला
,, मुकेश परमार संपादक संस्कार सारथि
,, मृगेंद्र मकबूल गजलकार
,, अतुल जैन शिक्षाविद
,, रजनीकांत राजू प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस
,,हीरा लाल पाण्डेय, जयवीर सिंह मलिक, गज्जे सिंह त्यागी , रजनी सिंह , अमित विकास हंस अरविन्द चतुर्वेदी शिक्षाविद
,,ज्ञानेद्र चतुर्वेदी उद्योगपति
,,अरविन्द पथिक महासचिव बिस्मिल फाऊंडेशन
डा. मधु बरुआ अध्यक्ष भारतीय संस्कृति संस्थान
सह्रदय बधाई
भगवान सिंह हंस , अध्यक्ष अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मलेन
No comments:
Post a Comment