Search This Blog

Tuesday, November 29, 2011

दोस्तों के प्यार को सलाम


डॉक्टर मनन चतुर्वेदी
विवाह समाचार-
जयलोकमंगल में भाई रजनीकांत राजू और महाकवि भगवानसिंह हंस ने मनन और अंकिता की शादी के समाचारों को सचित्र खूब विस्तार से देकर इसे एक यादगार समारोह बना दिया है। मैं दोनों ही बंधुओं का हृदय से आभारी हूं कि इन्होंने इस पारिवारिक उत्सव में जयलोकमंगल के उन  अंतरंग साथियों को भी शामिल कर लिया जो अपरिहार्य कारणों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके। साथ ही आभारी हूं उन सभी गणमान्यों का जिन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए समय निकाला और अपनी महती उपस्थिति से कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बना दिया। अरविंद पथिक के लिए मैं क्या कहूं जिन्होंने हमेशा की तरह अपने सक्रिय सहयोग से मुझे संबल प्रदान किया। डॉक्टर गंगेश गुंजन के शब्दों में- अरविंद पथिक नीरवजी की जीवंत प्रतिकृति हैं जो साहित्यिक हो या पारिवारिक आपके हर आयोजन में शिद्दत से शरीक रहते हैं। एक बार फिर सभी के प्रति हार्दिक आभार।
पंडित सुरेश नीरव 
0000000000000000000000000000000000000000000000000

No comments: