Search This Blog

Sunday, January 15, 2012

किसी चुटकुलेबाज कवि को आमंत्रित नहीं किया गया।


गणतंत्रदिवस कविसम्मेलन
नईदिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के तत्वावधान में आयोजित होनेवाले एतिहासिक कवि सम्मेलन का इस वर्ष 14 जनवरी को फिरोजशाह कोटला किला नई दिल्ली में  विराट आयोजन किया गया। अक्ष्यक्षता वरिष्ठ गीतकार गोपालजास नीरज ने की। मुख्य अतिथि थीं-बालविकास एवं भाषा मंत्री दिल्ली सरकार श्रीमती किरण वालिया। समायोजन हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक चक्रधर ने तथा संचालन बालकवि बैरागी ने किया। कवि सम्मेलन में श्रीमती अंजुम रहबर,अर्जुन सिसौदिया,प्रोफेसर उदयप्रताप सिंह,डाक्टर कुअंर बेचैन, बाल स्वरूप राही, मदन मोहन समर,आलोक पौराणिक,जमुनाप्रसाद उपाध्याय ममता किरण,सूर्यकुमार पांडे.तेजनारायण शर्मा बेचैन,सतपाल, नरेश शांडिल्य और पंडित सुरेश नीरव सहित बत्तीस कवियों ने कविता पाठ किया। आयोजन की विशेषता यह रही कि इस बार मंच पर किसी चुटकुलेबाज कवि को आमंत्रित नहीं किया गया।

No comments: