Search This Blog

Saturday, March 24, 2012

नवरात्रे और देशभक्ति

नवरात्र के अवसर पर ऐसे भी याद करो अपनी मां को
देशभक्तों का ब्लॉग है जयलोकमंगल
0 कल 23 मार्च को मैंने जयलोकमंगल पर अरविंद पथिक,रजनीकांत राजू और अपनी पोस्ट को देखने के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि कल की शतप्रतिशत पोस्ट देश के अमर शहीदों और नवरात्र को समर्पित रही। सही है कि जो लोग अपने देश की परंपरा,धर्म और अमर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए अपनी निर्रथक ज़िंदगी के दो मिनट भी खर्च नहीं कर सकते वे मनुष्यरूप में पशु में भी पशु हैं और पृथ्वी का भार भी हैं। ऐसे आत्ममुग्ध लोगों के मरने की खबर से ही मालुम पड़ता है कि ये अभी तक जीवित भी थे। कुछ सेठिया मानसिकता के लोग शहीदों के नाम पर अपनी दुकान सजाए रहते हैं। उनके कारोबारी जज्बे और व्यावसायिक हौंसलों की भी दाद देनी पड़ेगी। कम-स-कम यह उन मुर्दों से तो बेहतर हैं ही जिन्हें अपनी जिंदा कब्र के अलावा जिंदगी में और कुछ सूझता ही नहीं है।
0 आज चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन है। आज की आराध्या ब्रह्मचारिणी देवी हैं। वह साक्षात ब्रह्म में विचरण करती हैं इसलिए ब्रह्मचारिणी कहलाती हैं। शक्तिरूपा मां के सभी आराधकों को नवरात्र अत्यंत शुभ हो।
पंडित सुरेश नीरव

No comments: