Search This Blog

Thursday, March 29, 2012

भोपाल-प्रलय और नवरात्रि

भोपाल में एक दिन
0 29 फरवरी, अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन  के 28 मार्च के आयोजन में कुछ प्रमुख कवियों एवं कवयित्रियों ने अपनी रचनात्मक उपस्थिति दर्ज कराई  जिसमें उल्लेखनीय थे-पंडित सुरेश नीरव,डॉक्टर मधु चतुर्वेदी,अरविंद पथिक और रजनीकांत राजू। कार्यक्रम से पहले भोपाल-दर्शन की भी व्यवस्था की गई थी जिसके बेहतरीन फोटोग्राफ भाई रजनीकारंत राजू जल्दी हीब्लॉग पर परोसनेवाले हैं।

0 कविवर प्रकाश प्रलयजी अपनी प्रबल क्षमताओं और तेवर के साथ ब्लॉग पर फिर हाजिर हैं। बहुत दिनों के बाद उनका आना और शब्दिकाओं के साथ छा जाना एक सुखद आमद है। हम उन्हें बधाई देते हैं।

0 आज नवरात्रे का छठा दिन है। आज कात्य ऋषि की पुत्री कात्यायिनी का पूजन किया जाता है। जिनका वास हमारी बुद्धि में होता है। आपके विचार और निर्मल हों इन्हीं कामनाओं के साथ नवरात्रि की शुभकामनाएं।
-पंडित सुरेश नीरव

No comments: