पीयूष चतुर्वेदी |
गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर में सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति की
मध्यप्रदेश इकाई ने सर्वसम्मति से आगामी 11-12 अगस्त को शब्द महोत्सव
आयोजित करने का निर्णय लिया है। समारोह के संयोजक श्री पीयूष चतुर्वेदी ने बताया है कि इस कार्यक्रम में दिल्ली,मध्यप्रदेश, उत्तरदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, चेन्नई तथा बिहार से अनेक प्रतिनिधि भाग लेने पहुंच रहे हैं।सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के सभी सम्मानित सदस्यों
को इस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस समारोह में साहित्य के
क्षेत्र में अप्रतिम रचनात्मक सेवाओं के लिए पुरस्कार समिति द्वारा चयनित
रचनाकारों को भाषा भारती सम्मान-2012 से अलंकृत भी किया जाएगा। उदघाटन कार्यक्रम ग्वालियर के प्रतिष्ठित सभागार चैंबर ऑफ कामर्स में किया जाएगा। दूसरे दिन प्रतिनिधियों को ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी कराए जाने का भी प्रस्ताव है।
सम्मेलन में शामिल
होनेवाले प्रतिनिधियों को मात्र 250 रुपये प्रतिनिधि शुल्क देना होगा। उल्लेखनीय
है कि आपके आवास एवं भोजन की व्यवस्था संस्था करेगी। कृपया अपने आगमन की सूचना से
हमें यथाशीघ्र अवगत कराएं ताकि आपके नाम को ससम्मान समारोह में शामिल किया जा सके।
No comments:
Post a Comment