Search This Blog

Thursday, August 23, 2012

ऑटोमेटेड मेल प्रोसेसिंग सेन्टर

ऑटोमेटेड मेल प्रोसेसिंग  सेन्टर नई दिल्ली,  आई जी आई एयर पोर्ट पर ,माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री कपिल सिबल के कर कमलों द्वारा 21 अगस्त 2012 को देश को समर्पित किया. यह ऑटोमेटेड  मशीन जो भारत में ऐसी किस्म की पहली मशीन है और यह लगभग 42 करोड़ की लागत से जर्मनी से लाकर लगाई गयी है, की सार्टिंग करने की कार्य क्षमता 40 हजार लैटर प्रति घंटा है. यह देश और डाक विभाग के  लिए बड़े ही गौरव की बात है.

भगवान  सिंह हंस 

No comments: