Search This Blog

Sunday, September 2, 2012

अंतर्राष्ट्रीय कवि है पंडित सुरेश नीरव --अनूप जलौटा

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा  एवं ग्लोबल न्यूज़ नेटवर्क  के संयुक्त
तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में  अमृतवाणी रेडियो न्यूज़ चेनल  का
उदघाटन  बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य स्वामी माधव आश्रम  द्वारा किया गया ,
कार्यक्रम का सञ्चालन प्रसिद्ध कवि पंडित सुरेश नीरव ने किया ।इस अवसर
पर अनेक विद्वान् एवं ख्याति प्राप्त लोगो को सम्मानित भी किया गया।जिनमे
भाई महावीर ,श्री एस .एन .पी .पुंज , एकेडमी में उपसचिव श्री ब्रजेन्द्र त्रिपाठी
ध्यान गुरु अर्चना दीदी ,ब्रहमाकुमारी  आशा दीदी ,श्री श्रीधर वशिष्ठ ,श्री प्रेम
वल्लभ पाण्डेय ,दूरदर्शन के समाचार महा निर्देशक श्री आई .ए .खान , भजन
सम्राट अनूप जलोटा ,श्री बी .एल  .गौड़ ,पंडित सुरेश नीरव ,डाक्टर निशीथ
चतुर्वेदी ,आदि को ब्रहम रत्न सम्मान प्रदान किये गये । भजन सम्राट अनूप
जलोटा ने भजन प्रस्तुत करते हुये कार्यक्रम को संबोधित किया और पंडित
सुरेश नीरव को अंतर्राष्ट्रीय कवि कहते हुए उनके संचालन की तारीफ की।
सर्वभाषा साहित्य समन्वय समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रजनी कान्त राजू
भी उपस्थित थे ,ग्लोबल न्यूज़ नेटवर्क के सी .ई .ओ .श्री अनिल शर्मा ने सभी
का स्वागत किया और ब्रह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित महेश दत्त शर्मा ने
 सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम कांस्टट्यूशन कल्ब ,रफ़ी मार्ग ,नई
 दिल्ली में आयोजित हुआ ।

No comments: