Search This Blog

Thursday, September 27, 2012

इंकलाब जिंदाबाद.

शहीद भगतसिंह होने का मतलब-
आज शहीदेआजम भगत सिंह का अवतरण दिवस है इस पृथ्वी पर। एक जज्बा,एक विचार,एक हौसला अपने देश को आजाद कराने का। अपने प्राणों का बलिदान देकर भी। एक तेईस वर्षीय नवयुवक ने लिख दिया इंकलाब का इतिहास। नींव रख दी देश की आजादी की। आज देश आजाद है। मगर सरकारों को चिंता है गठबंधन बचाये रखने की। मगर ज़रा सोचिए कि अगर भगतसिंह ने बलिदान नहीं किया होता तो कहां होते ये लोग। क्या देश के इस अमर सपूत को याद करने की भी अब जरूरत नहीं रही। जिनकी नैतिकता में कहीं देशभक्ति दर्ज़ है वो जानते हैं भगतसिंह होने का अर्थ। इंकलाब जिंदाबाद..

No comments: