Search This Blog

Wednesday, August 28, 2013

सुरेश नीरव का काठमांडू में सम्मान

एलाइंस क्लब्स इंटरनेशनल
 वसुधैव कुटुंबकम् के दर्शन से प्रभावित होकर मनुष्यता का एक विश्व परिवार बनाने के साथ-साथ राष्ट्र और विश्व के बीच सदभावना सूत्र रचने की दृष्टि से 05 सितंबर 2008 को कोलकाता में एलाइंस क्लब्स इंटरनेशनल की स्थापना हुई। आज दुनिया के लगभग हरेक देश में इसकी शाखाएं काम कर रही हैं। एलाइंस क्लब्स इंटरनेशनल अपना पांचवा स्थापना दिवस काठमांडू के शंग्रीला होटल में मना रहा है। 05 सितंबर से08 सितंबर तक आयोजित इस तीन दिनी अधिवेशन में 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। जहां भारत से अनेक बुद्धजीवी रचनाकार और पत्रकार भी शामिल हो रहे हैं। जिनमें विशिष्ट योगदान के लिए कुछ विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा। आपको हैरत होगी कि इस क्रम में आयोजकों को मेरा नाम भी सूझा है। कभी-कभी ऐसा भी होता है ज़िंदगी में..
सुरेश नीरव का काठमांडू में सम्मान

No comments: