Search This Blog

Sunday, October 27, 2013

गजरौला में कविसम्मेलन

गजरौला में हुआ भव्य कविसम्मेलन
गजरौला सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति द्वारा ख्यातनाम साहित्यकार एवं विधिविद् डॉक्टर रामगोपाल चतुर्वेदी के गरिमामय सान्निध्य में जुबलियेंट परिसर में विराट कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता विख्यात हिंदी कवि पंडित सुरेश ने की। मुख्य़ अतिथि थे आकाशवाणी के उपमहानिदेशक लक्ष्मीशंकर वाजपेयी तथा मशहूर गीत-ग़ज़लकार अरुण सागर। कविसम्मेलन में चंदन राय(मुंबई),बलराम श्रीवास्तव(मैनपुरी), फारुख सरल(लखनऊ),जितेन्द्र जौहर(सोनभद्र),अज़हर इकबाल(बुढ़ाना) डॉक्टर मधु चतुर्वेदी(गजरौला) के अतिरिक्त मनोज आर्य,चेतन रामकिशन,अखिलेश श्रीवास्तव आदि कवियों ने रचना पाठ किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा रचनाकारों को शॉल,प्रतीक चिन्ह देकर श्याम मधुकर स्मृति सम्मान से अलंकृत भी किया गया। डॉक्टर मधु चतुर्वेदी के सुरुचिपूर्ण संयोजन में हुए इस कविसम्मेलन का जीवंत संचालन डॉक्टर राहुल अवस्थी ने किया। चुटकुलेबाजी और लतीफों को खारिज कर आयोजित हुए इस कविसम्मेलन में पढ़ी गईं विशिद्ध साहित्यिक रचनाओं का विशाल संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने रात के अंतिम प्रहर तक आनंद लिया।
प्रस्तुतिः मधु मिश्रा

No comments: