यह मंच आपका है आप ही इसकी गरिमा को बनाएंगे। किसी भी विवाद के जिम्मेदार भी आप होंगे, हम नहीं। बहरहाल विवाद की नौबत आने ही न दैं। अपने विचारों को ईमानदारी से आप अपने अपनों तक पहुंचाए और मस्त हो जाएं हमारी यही मंगल कामनाएं...
Search This Blog
Tuesday, January 13, 2015
नयी सुबह की नई किरण ,नये साल का नया सवेरा ।
चिड़िया चहक उठी पेड़ो पर ,निकली अपना छोड़ बसेरा ॥
हम भी अपना आलस्य त्यागें ,छोड़े बिस्तर और घर द्वार ।
अपने कर्मो को कर पूरा ,करे दूर जीवन का अँधेरा ॥
रजनी कांत राजू
No comments:
Post a Comment