नई टिहरी में सरस्वती सम्मान मिलेगा जगदीश परमार को
अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय सचिव पं. सुरेश नीरव के अनुसार इस साल का अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन का साहित्य का सर्वोच्च सम्मान ग्वालियर के वयोवृद्ध कवि एवं स्वतंत्रता सेनानी श्री जगदीश परमार को दिया जाएगा। यह सम्मान उन्हें सम्मेलन के २२वें राष्ट्रीय सम्मेलन में नई टिहरी में दिया जाएगा। ३९-३१ मई को आयोजित होने जा रहे इस अधिवेशन में समन्वयश्री सम्मान दिल्ली के कवि रमाकांत पूनम को उनके दोहा संग्रह ढ़ाई आखर पर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment