Search This Blog

Saturday, July 25, 2009

कोई समझायेगा क्या राजे- गुलशन

कोई समझायेगा क्या राज़े- गुलशन
जब तक उलझे न काँटों से दामन।

यक- ब- यक सामने आना जाना
रुक न जाए कहीं दिल की धड़कन।

गुल तो गुल ख़ार तक चुन लिए हैं
फिर भी ख़ाली है गुलचीं का दामन।

कितनी आराइशे- आशियाना
टूट जाए न शाखे- नशेमन।

अज़्मते- आशियाना बढ़ा दी
बर्क़ को दोस्त समझूँ कि दुश्मन।
फ़ना निज़ामी
प्रस्तुति- मृगेन्द्र मकबूल

No comments: