Search This Blog

Thursday, July 23, 2009

कुछ लोगों के लिए शब्द

जब सभी लोग पश्यंती की कविताएं दे रहे हैं तो आज मैं भी पश्यंती के ही एक कवि डॉ. अमरनाथ अमर की कुछ पंक्तियां दे रहा हूं
कुछ लोगों के लिए शब्द
तनकर खड़े होने के लिए नहीं
पेट भरने का जरिया है
आज की उपभोक्ता संस्कृति में
बिकाऊ माल है,प्रोडक्ट है
अपनी जगह उनके मजमें
उनके करेक्टर के मजमून हैं
उन्होंने सिर्फ तालियां सुनी हैं
सृजन के दर्द को कहां भोगा है
सृजन के दर्द से उपजे सुख का आनंद
बंध्या और बंजर कहां जानते हैं
वे तो छारीय तल्ख बने रहने में
ही जीवन की सार्थकता मानते हैं।
पेशकारः चांडाल

No comments: