यह मंच आपका है आप ही इसकी गरिमा को बनाएंगे। किसी भी विवाद के जिम्मेदार भी आप होंगे, हम नहीं। बहरहाल विवाद की नौबत आने ही न दैं। अपने विचारों को ईमानदारी से आप अपने अपनों तक पहुंचाए और मस्त हो जाएं हमारी यही मंगल कामनाएं...
Search This Blog
Wednesday, July 29, 2009
पं. . सुरेश नीरव
आज की आपकी ग़ज़ल बेहद-बेहद पाएदार ग़ज़ल है। मैं आपकी कलमऔर कलाम दोनों को सलाम करती हूं। खंडेलवालजी की रचना बहुत अच्छी है,इसके लिए भाऊ राजमणि को बधाई..अशोक मनोरम ने कुछ लिखना चाहा हा मगर बात पन नहीं सकी वे हमारे नए सदस्य हैं मैं उनका स्वागत करती हूं और चाहती हूं कि ज़रा दिल खोलकर लिखें। ऐसे काम नहीं चलनेवाला और प्रदीप शुक्ला तो लगता है क्लास में हाजिरी-सी लगाकर चले गए अरे भाई कुछ लिखो भी तो,दोखो मकबूलजी, नीरवजी,राजमणिजी किस तरह रोज़ लिख रहे हैं। सभी बंधुओं को जय लोक मंगल..
आपकी मधु
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment