Search This Blog

Monday, August 31, 2009

हडको में राजभाषा सप्ताह

हडको में राजभाषा सप्ताह
नई दिल्ली- हडको में राजभाषा सप्ताह आज मनाया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुझे बुलाया गया है। यहां पर में हिंदी दशा और दिशा पर व्याखान दूंगा। इसलिए आज बहुत ही मुक्तसर-सी अपनी हाजरी दर्ज कर रहा हूं। दप्तर का नेट ठीक हो गया है। आज मैंने ग्यानेद्र चतुर्वेदी के इनवाइट पर अपनी स्वीकृति दे दी है । वह अपने जी मेल पर चैक करलें। जय लोक मंगल।
पं. सुरेश नीरव

No comments: