देहली मैं लोग जिस चीज से सबसे ज्यादा परेशां है वह है यहाँ के ट्रैफिक की समस्या । घर से कार्यालय और कायालय से घर के मध्य की दुरी नापते या पार् करते हुए बहुत ज्यादा वकत निकल जाता है। अगर इस शहर मैं इसी कोई व्यवस्था हो jए जेससे कम से कम समय मैं कार्यालय पहुँच सके । इस के लिए तमाम तरह के उपाय कराने होंगे । सर्व प्रथम इस ट्रांसपोर्ट व्यवस्था हो जो सस्ती और आसानी से उप्लभ्द हो आरामदायक हो । सड़क पार् अलग अलग रफ्तार से चलने वाले तमाम वाहन eक ही रस्ते पर चलते हैं और तेजी से चलने वाले वाहनों की रफ्तार को भी समेट देते हैं। सदके अगर चोदी भी बना दी जाए तब भी इस समस्या का समाधान नन्ही हो सकता है । इस सब के लिए बहुत कठोर नियम बनने की जरुरत है । साथ ही सडकों पर किए गए अवैध कब्जो को भी हटाना उतना ही जरुरी है जितने प्रथम दो उपाय । सड़क पर वाहन चलाने वाले को सरे नियमों की जानकारी होनी चाहिए और उनका पालन करना आना चाहिए । न पालन कराने वालों को कठिन दंड देना पड़े इस प्रावधान कानून मैं होना चाहिए। यात्रा के दोरान कम से कम बत्ती वाले चोराहे पड़ना चाहिए और यह कम फ्लाई ओवर बना कर की जा सकती है । प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग से अध्ययन किया जाए और उसी अनुरूप उस केष्ट्र विशेष के योजना बनानी चाहिए।
इस पर विकाह्र करे जरा ।
ग़ज़ल और कविता के इस महफिल मैं इस तरह की बहस चलाकर मैं सभी सम्मानित सदस्यों को प्रेरित करतं हूँ कुछ अलग सोचने के लिए
मुनीन्द्र नाथ
No comments:
Post a Comment