Search This Blog

Saturday, September 5, 2009

विराट कवि सम्मेलन

सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के तत्वावधान में गाजियाबाद (साहिबाबाद) के आई.टी.एस. सभागार में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसकी अघ्यक्षता हिंदी के लोकप्रिय कवि एवं साहित्यकार पं. सुरेश नीरव ने की तथा संचालन डा. मधु चतुर्वेदी ने किया। इस कवि सम्मेलन में मैनपुरी से आए बलराम श्रीवास्तव,लखीमपुर से श्रीकांत सिंह, और श्रीनगर से आए नीरज नैथानी के अलावा अशोक शर्मा, अरविंद पथिक, मधु चतुर्वेदी और पंडित सुरेश नीरव ने जम कर कविता पाठ किया। कवि सम्मेलन में जहां मृगेन्द्र मकबूल ने गजल पढ़ी वहीं रमाकांत पूनम ने दोहे पढ़े और वातावरण को कई रंगों में सराबोर कर दिया। कवि सम्मेलन के दूसरे चरण में शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। पं. त्रिलोक चंद शास्त्री शिक्षक सम्मान से श्री बी.बी. सिंह,रजनी सिंह( डिबाई) दयावती (दिल्ली) के माम प्रमुख हैं। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि संडे इंडियन के संपादक औंकारेश्वर पांडेय थे। सुरेश नीरव जी की सागर मंथन कविता सुनकर श्री बीं.बी.सिंह ने कहा कि नीरवजी को सुनकर लगता है कि आज भी अच्छी कविताएं लिखी दा रही हैं। और कविता का भविष्य उज्ज्वल है। इस अवसर पर शाल,प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर रचनाकारों को सम्मानित भी किया गया। इस सफल आयोजन के संयोजक रजनीकांत राजू थे। िदन्होंने प्रतिवर्ष इस आयोजन को करने की घोषणा की।
प्रस्तुतिः भगवान सिंह हंस

No comments: