Search This Blog

Tuesday, December 22, 2009

काव्य संग्रह तारा टूटा का लोकार्पण

गुना में तारा टूटा का लोकार्पण
गुना (म.प्र.) ग्वालियर साहित्य अकादमी के तत्वावधान में आगामी २५ दिसंबर-२००९ को भोपाल के कवि सुरेन्द्र श्रमिक के काव्य संग्रह तारा टूटा का लोकार्पण हिंदी के लब्ध-प्रतिष्ठ कवि एवं पत्रकार पं. सुरेश नीरव द्वारा किया जाएगा। सुरेन्द्र श्रमिक का यह तीसरा काव्य-संग्रह है। इस संकलन में मानवीय पीढ़ा को अभिव्यक्त करती हुईं श्रमिक की श्रेष्ठ रचनाएं संग्रहीत की गई हैं। उल्लेखनीय है कि सुरेन्द्र श्रमिक की जन्म स्थली गुना है इसलिए इस संग्रह का लोकार्पण गुना में आयोजित किया जा रहा है। अकादमी के सचिव डॉ. भगवान स्वरूप चैतन्य के अनुसार इस समारोह में लोकार्पण के पश्चात एक कवि गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी जिसमें वयोव्रद्ध साहित्यकार जगदीश परमार और युवा कवयित्री मधूलिका सिंह के अलावा प्रकाश मिश्र और कादंबरी आर्य के अलावा लगभग एक दर्जन अन्य कवि भी कविता पाठ करेंगे।
प्रस्तुतिः डॉ. मधु चतुर्वेदी

No comments: