
भाई पं. नीरवजी को भी क्रिसमस की अग्रिम बधाईयां मेरी ओर से और ब्लाग के सभी साथियों की ओर से भी बधाईयां स्वीकारें ।
आपकी गुना और ग्वालियर की यात्रा बहुत ही शुभ हो, और आप अपने निधार्रित लक्ष्य को पाएं यह कामना है ।
भाईयो कई किताबों और पत्रिकाओं की जानकारी, समीक्षा पर काम चल रहा है जल्द ही आपके सामने होंगी, वो किताबें या पत्रिकाएं । मधु जी खासकर आप चिंता न करें, क्योंकि किताबों की कभी भी कमी नहीं होती बस समय की कमी कभी-कभी हो ही जाती है, खैर।
प्रदीप शुक्ला
1 comment:
आप सबों को भी क्रिसमस की बधाई !!
Post a Comment